बांसडीह (बलिया)। सीमेंट व्यापारी राजेश गुप्ता राजू की हत्या से व्यापारी समाज सहित आमजन भयग्रस्त है. इसी क्रम में बुधवार को जिला साहू समाज के लोगों ने स्व.राजेश के बांसडीह पश्चिम टोला स्थित आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें – बांसडीह में सीमेंट व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
साहू समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि राजू के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे और व्यापारी समाज इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की मांग करेगा. इसे भी पढ़ें – पुत्र की तहरीर पर सीमेंट व्यवसायी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज
नेताओ ने कहा कि इस शासन में व्यापारी समाज सुरक्षित नही है. ऐसे में हम लोग इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते है. नेताओ में दयाशंकर साहू, टुन्नू जी, विजय शंकर साहू, राजेन्द्र, लक्ष्मण, सत्यनरायन, दिनेश गोविंद, अशोक आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें – परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
उधर व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या से बांसडीह कस्बा गमगीन है. इस हत्या के बाद से प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. बांसडीह के हर तरफ पुलिस चक्रमण कर रही है. विभिन्न थानों की पुलिस बांसडीह कस्बे के अंदर तैनात है. कस्बे में दहशत का माहौल है. इसे भी पढ़ें – रेवती के लामबंद व्यापारियों ने जताया शोक… क्षोभ
बांसडीह के नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोई भी कुछ कहने से बच रहा है. दबी जुबान से लोग आपस मे बात कर रहे है. घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. लोगों का किसी के प्रति मदद का भरोसा भी अब उठने लगा है. कस्बा एवं आस पास के लोग राजू को मदद करने वाला बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि राजू गरीब की मदद बहुत करते थे. कोई खाली हाथ नहीं लौटता था. इसे भी पढ़ें – एक मृदुभाषी की हत्या से लोग हतप्रभ, बंद रहा बांसडीह बाजार