गड़वार (बलिया)। रामध्यान महाविद्यालय, जोगापुर, बुढ़ऊं, गड़वार, बलिया में स्नातक कला संकाय गृह विज्ञान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड के समस्त परीक्षार्थियों (संस्थागत एवं पूर्व) की प्रायोगिक परीक्षा 4 मई 2017 को प्रातः 8:00 बजे से महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न कराई जाएगी. संबंधित परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि उक्त तिथि एवं समय पर प्रवेश पत्र, फाइल एवं आवश्यक इत्यादि सामग्री के साथ उपस्थित हो. उक्त जानकारी कार्यालय अधीक्षक बृजबिहारी उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी हैं. (विनय कुमार यादव द्वारा प्रेषित व्हाट्स ऐप मैसेज)