25 हजार नकद सहित लगभग 12 लाख के आभूषण चोरी

सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के पचपोखरा ग्राम में सोमवार की रात चोरों ने जितेंद्र सिंह के मकान में छत के सहारे आंगन में उतर कर 12 लाख रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. श्री सिंह ने सुखपुरा थाने को दिये गय तहरीर बताया है कि गांव के सभी पुरुष सदस्य सुबह से बाहर गए थे. घर में केवल 2 महिलाएं थी. मैं भी रात को खाना खाने के बाद दरवाजे पर सोने चला आया. इसी बीच मौका पाकर चोर छत के सहारे आंगन में उतर गए और सो रही महिलाओं के पलंग के नीचे से जेवर वाला बक्सा कमरे से निकालकर मुख्य दरवाजे को खोल कर बाहर चले गए. चोरी की जानकारी सुबह हुई. पीड़ित ने बताया कि 23 फरवरी को परिवार में एक शादी थी, जिसमें बाहर के रिश्तेदार महिलाएं भी अपने-अपने जेवर लेकर आई थी. महिलाओं के जेवर उसी बक्से में रखा था. बक्से में 25 हजार नगद रूपये भी थे. चोरी की इस घटना ने घर की महिलाओं को काफी व्यथित कर दिया है सुखपुरा पुलिस घटना की जांच मे लगी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’