रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात्रि एक पिकअप पर वध के लिए ले जाए जा रहे आधा दर्जन से अधिक पाड़ों को अपने कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया.
मंगलवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर एसओ रेवती शशिमौलि पाण्डेय मय फोर्स सहित गायघाट में रेवती से सहतवार की तरफ जा रहे एक पिकअप पर लदे 9 पाड़ों को अपने कब्जे में ले लिया. पिकअप में बैठे अनिल नट पुत्र फूलन नट निवासी तालिबपुर थाना बैरिया को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अनिल का साथी सुनील नट फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष पाण्डेय ने बताया कि पिकअप में लदे पाड़ों में आठ जिंदा थे, परंतु एक मरा पड़ा था.