बैरिया में स्कूल चलो अभियान की रैली व गोष्ठी

बैरिया (बलिया)। स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के बड़े कक्ष में स्कूल चलो अभियान रैली के अवसर पर बुधवार को आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए बैरिया विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि गुरूजन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में रुचि जगा दें. यह काम आपके लिए कठिन नहीं है.

सिंह बोले, आप पूरी तरह से शिक्षित और प्रशिक्षित हैं. कितनी देर पढ़ाना है. बस इस पवित्र काम में सच्चे मन से लग जायं. विद्यालय में बच्चों को अनुशासन, शिक्षा तथा स्वावलंबन की दक्षता, देशभक्ति नैतिकता आदि का पाठ पढ़ाया जाय. हमसे जहां तक हो सकेगा आप जब खोजेंगे हम आपके सहयोग के लिए आपके पास खड़े मिलेंगे.

इसी अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गुप्त ने प्रदेश सरकार के नए आदेशों और अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया. उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, खंड विकास अधिकारी अवधेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा के तमाम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रति उत्साहित किया. गोष्ठी के तुरंत बाद प्राथमिक विद्यालय बैरिया के बच्चों को मिड-डे-मील अंतर्गत अतिथियों द्वारा आकर दूध पिलाया गया. तत्पश्चात विधाय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपजिलाधिकारी बैरिया तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान के रैली को विदा किया गया.

बैरिया बाजार में बच्चों की रैली के साथ कुछ दूर तक समस्त अधिकारी व उपस्थित शिक्षा क्षेत्र बैरिया के अतिथि शिक्षक भी चले. इस कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया इकाई के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर भरत गुप्त, मीरा सिंह, सुधीर सिंह, सुरेश सिंह, जय किशुन सिंह, विश्वनाथ पांडेय, शुकदेव पांडेय, श्वेतांक सिंह, संजीव सिंह, दिनेश तिवारी, पवन पाल, संजीव सिंह, शुभ नारायण मिश्र, मंटू मिश्रा सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’