शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रानीगंज बाजार में स्थित रोजादिन के कपड़े व रेडीमेड के दुकान में बुधवार को भोर में शार्टसर्किट से आग लग गई. आग की तपिश से जागे पडोस के लोग मोबाइल पर रोजादिन के घर आग लगने की सूचना दिए.

भरतछपरा स्थित अपने घर से रोजादिन व उसके परिवार के सदस्य भागे-भागे दुकान तक पहुंचे. तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी. फोन करके विद्युत आपूर्ति कटवाकर लोग आग बुझाने में जुट गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण वह वापस लौटी. जब तक बड़ी गाड़ी आई तब तक लोग आग पर काबू पा चुके थे. लोगों के सहयोग से बस इतना ही हो पाया कि आग अगल बगल की दुकानों तक नहीं फ़ैल पाई. इस घटना में रोजादिन के दुकान में लगभग सात लाख रुपए के कपड़े और कैश बॉक्स में रखे कुछ नकद सब कुछ जल कर खाक हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’