किसी बात को लेकर भिड़ गए दो पक्ष, महिला समेत दो घायल

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय नगर के स्टेशन रोड में शनिवार को  सायं दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस वारदात में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां दोनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये, जिसमे रेलवे स्टेशन निवासी माया देवी (40 वर्ष) पत्नी लम्बू तथा भूपेन्द्र (30 वर्ष) घायल हो गए. दोनों घायलो का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’