कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा

बलिया। प्रदेश सरकार राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को नया तोहफा देने जा रही है. अब कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय सरकार ने लिया है. यह सुविधा कर्मचारी या उनके आश्रितों को असाध्य या आपातकालीन बीमारियों में राज्य सरकार द्वारा अनुबंधित निजी चिकित्सालयों में मिल सकेगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) भी जारी कर दी गयी है.

वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि इसके तहत सीजीएचएस द्वारा अनुबंधित निजी चिकित्सालयों  में असाध्य या अचानक हुई बीमारी का इलाज वाजिब दरों पर किया जाएगा. कर्मचारियों का पंजीकरण होगा व हेल्थ कार्ड दिया जाएगा. जिसकी सहायता से अनुबंधित अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी. सबसे पहले एक वेबसाइट पर पंजीकरण करना है. इसके बाद आहरण वितरण अधिकारी या कोषाधिकरी द्वारा सत्यापित कराने के बाद हेल्थ कार्ड प्रिंट हो जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’