बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन 29 जुलाई को होने वाले अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को लेकर था. प्रदर्शन का आयोजन यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन की बलिया इकाई द्वारा किया गया था.
इसे भी पढ़ें – बेटी के सम्मान में बलिया बंद का जबरदस्त असर
दस लाख बैंककर्मियों के हड़ताल पर जाने की उम्मीद
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए केएन उपाध्याय ने कहा कि यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर किया गया है. इसमें बैंक के सभी प्रमुख यूनियन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, नेशनल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सदस्य भाग ले रहे हैं. अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. श्री उपाध्याय ने कहा कि यह हड़ताल बैंकों में सुधार, राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण एवं बैंकों के विलय के विरुद्ध है.
इसे भी पढ़ें – इलाज में ‘गोरखधंधा’, गई विवाहिता की जान
एनपीए कम करने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग
बैंकों में हो रहे आउटसोर्सिंग के खिलाफ इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई है. साथ ही बैंकों में बढ़ते एनपीए को कम करने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जाने की मांग की गई है. प्रदर्शन के दौरान शंभू नाथ सिंह, दिवाकर दूबे, सौरभ कुमार, राजेश कुमार, राजेश अग्रवाल, गोपाल सिंह, आशीष कुमार, आर के सिंह, सुधीर पांडेय, शंभू नाथ, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे.