दुबहड़ (बलिया)। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर शुक्रवार को सवरुबांध गांव की दलित बस्ती में बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दलित बंधुओं के साथ सहभोज का कार्यक्रम किया गया. इसके उपरांत भाजपा नेताओं ने दलित बस्ती एवं प्राथमिक विद्यालय पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संदेश दिया.
इस मौके पर भाजपा के नगर विधानसभा के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ दत्त पांडेय ने कहा कि भारत को बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए मोदी जी के प्रत्येक अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा. कहां कि इसी क्रम में स्वच्छता अभियान, जो जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमे भारत आगे बढ़ रहा है.
इस मौके पर भाजपा के दुबहड़ मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सेक्टर संयोजक राज कुमार खरवार, सेक्टर प्रमुख दिनेश कुमार ओझा, रामनिवास प्रसाद, राज कुमार सिंह, सुभाष पांडेय, पवन ओझा, रिन्कू दुबे, श्रीभगवान पासवान, राम कुमार ठाकुर, सरोज पासवान, अखिलेश प्रसाद, कौस्तुभ पांडेय, बबलू यादव, राकेश गोल्ड, चन्दन गोड, अरुण शर्मा, दिलीप वर्मा, अंजनी खरवार, पिंटू पांडेय, पप्पू, गिरीश आदि मौजूद रहे.