सिकंदरपुर (बलिया)। बेल्थरा मार्ग के रूद्रवार चट्टी पर शुक्रवार को सुबह सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से बाइक टकरा गई. जिससे उस पर सवार सिपाही रामकेश गुप्ता (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मऊ जनपद के रतनपुरा निवासी बांसडीहरोड थाने में तैनात रामकेश परीक्षा देकर बाइक से गोरखपुर से अपने तैनाती स्थल पर जा रहे थे. वह जैसे ही रुद्रवार चट्टी पर पहुंचे कि बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गई. जिससे सड़क पर गिरकर घायल हो गए. दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पाकर 100 नंबर का पुलिस वाहन कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गया और सिपाहियों ने इलाज हेतु उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.