

भरौली (बलिया)। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भरौली निवासी अंतु कनौजिया के दस वर्षीय पुत्र अरविन्द ने आखिरकार दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि बृहस्पतिवार की शाम अरविन्द कुमार बकरी चराने के लिए गया था. इसी दौरान वह गोविंदपुर में स्थित कोइलावीर बाबा के स्थान पर बरगद के पेड़ पर चढ़ गया. उस पेड़ पर मधुमक्खियां भी थी. किसी कारणवश मधुमक्खियों ने अरविन्द को अपने चपेट में ले लिया. इसके चलते वह पेड़ पर अपना संतुलन खो बैठा और नीचे जा गिरा. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गांव के लोगों के सहयोग से घायल अरविन्द को बक्सर (बिहार) स्थित एक प्राइवट अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अरविन्द अपने माता पिता की इकलौती संतान था.
