

रेवती (बलिया)। स्थानीय शेमुषी विद्यापीठ में गुरुवार के दिन रेवती थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय द्वारा छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.
श्री पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. जैसे हमारा ड्रेस अगर गंदा हो तो सभी हेय दृष्टि से देखते हैं. वहीं अगर आपका ड्रेस साफ-सुथरा होगा तो सभी के स्नेह के पात्र होंगे. बताया कि हम अपने आसपास गंदगी नामक बीमारी को फटकने न दें. हम साफ सुथरा रहे तथा आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा बनाने के साथ ही इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें.
इस मौके पर बच्चों ने भी प्रण किया कि स्वयं तथा परिवार व पड़ोसियों के बीच स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. शपथ के दौरान वाइस चेयरमैन अभिज्ञान तिवारी, डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह, अमित तिवारी, अंजना चौधरी, टुनटुन चौहान, मनोज यादव, डिनिस सरोटो, आनंद पांडेय, शारदा साधुका, कंचन पाठक, चंद्रकला मिश्रा आदि उपस्थित रहे.