रेवती में भी रिहाइशी इलाके से शराब की दुकान हटाने की मांग

रेवती (बलिया)। मुख्य मार्गों से शराब की दुकान विस्थापित हो, नगर के वार्ड नं.9 सेनानी पथ  पर घनी आबादी के बीच स्थापित हो गई है. जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार की देर शाम आबादी के बीच से शराब दुकान हटवाने को लेकर नगर के प्रबुद्धजनों का प्रतिनिधि मंडल 84 लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के साथ स्थानीय थाने पहुंचकर एसआई सर्वेन्द्र राय को सौंपा. लोगों ने कहा कि शराब की दुकान स्वामी विवेकानन्द स्कूल, शिवा एकेडमी तथा परमहंस स्कूल के पास स्थित है. इसके चलते आम जन मानस के हित में कहीं अन्यत्र हटाया जाना नितांत आवश्यक है. आवेदन देने वालों में डॉ.अभिमन्यु प्रसाद, अनिल सिंह, विपिन पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, भोला ओझा, अरूण पाण्डेय, पृथ्वीराज पाण्डेय, जय मंगल गुप्ता, भोला केशरी आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’