

बैरिया (बलिया)। स्थानीय डाक बंगला में शुक्रवार को बैरिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के हाथों उज्ज्वला योजना के तहत 65 लाभार्थी महिलाओं में नि:शुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर वितरित किया गया. गैस सिलेंडर, चूल्हा पाकर महिलाओं के चेहरे खिल गए. इस अवसर पर अमिताभ उपाध्याय, प्रधान श्रीप्रकाश पांडेय, शक्ति सिंह, पवन सिंह, परमार्थ गैस एजेन्सी के पीआर सिंह, नरेंद्र सिंह, अरुण मिश्र सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
