बैरिया (बलिया)। कोटवा गांव के पूरब स्थित साईं बाबा मंदिर के वार्षिक यज्ञ समारोह के समापन के अवसर पर गुरुवार को आस्थावान लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर के इर्द-गिर्द मेला का सा दृश्य रहा. हजारों की तादाद में उपस्थित होकर श्रद्धालु नर-नारियों ने यज्ञ समापन समारोह में भाग लिया.
साईं बाबा के जयकारे से आसपास की दिशाएं दिनभर गूंजती रही. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही साईं बाबा का पूजन अर्चन और हवन का कार्यक्रम चला. तत्पश्चात साईं बाबा मंदिर के परिक्रमा कर लोग प्रवचन स्थल पर पहुंच कर रामकिंकर दास का प्रवचन सुनें. रामकिंकर दास ने अपने प्रवचन में उपस्थित लोगों को जीवन मूल्य व नैतिकता, आध्यात्म आदि के बारे में विस्तार से बताया.
इसी क्रम में अपराह्न से देर रात तक आगंतुकों में प्रसाद वितरण और भंडारा का कार्य चलता रहा. इस अवसर पर यज्ञ संयोजक पूर्व प्रधान विनोद सिंह, जितेंद्र सर्राफ, प्रेमचंद सोनी, श्रीकांत वर्मा, प्रमोद सिंह, मैनेजर सिंह, जितेंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, हृदयानंद सिंह, जितेन्द्र सर्राफ, विनायक मौर्य हिंदू युवा वाहिनी के पंकज सिंह, राम अवध सिंह, लक्ष्मण सिंह, शकील खान सहित काफी संख्या में लोग आगंतुकों की सेवा में तत्पर रहें. प्रसाद वितरण व भंडारा में आदर सहित भोजन कराने में कोटवा और आसपास के गांवों के युवाओं की भूमिका उल्लेखनीय रही. मंदिर के पुजारी अमरनाथ पाठक ने मेले के सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया.