बनरबगिया के पास दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, भाई गंभीर

बांसडीह (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के समीप बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर बनरबगिया के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वही दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.  एक बाइक पर सवार दो सगे भाई बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के वकवा निवासी श्रीराम गुप्ता (35) एवं नन्दलाल गुप्ता (40) रतनपुरा से अपने गांव लौट रहे थे. दूसरी तरफ रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सुमित राजभर (22) एवं मनियर थाना क्षेत्र के जिगीनी निवासी रामप्रीत (18) एक ही बाइक पर सवार होकर मनियर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच सूर्यपुरा गांव के समीप दोनों बाइकों में टक्कर हो गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रीराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वही नन्दलाल की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’