राष्ट्रीय खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान का 22वां चरण गुरुवार से

बलिया। पशुपालन विभाग पर राष्ट्रीय खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इसका 22वां चरण गुरुवार से शुरू हो रहा है. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को की. उन्होंने पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन का कोल्ड चेन बनाए रखते हुए सघन टीकाकरण जिले के उन गांवों में गंभीरता से किया जाए, जहां बाढ़ एवं सूखे की आशंका बनी रहती है. उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के बाद सभी खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से उसका सत्यापन कराकर जिलाधिकारी के स्तर से रिपोर्ट शासन को जरूर भेजी जाए. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि तैयार हो गया है. पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, लॉजिस्टिक हेल्थ कार्ड, पम्पलेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. प्रत्येक टीमों निर्देश दिया गया है कि गांव में टीकाकरण से पहले उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करा दिया जाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’