

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में जिले के 252 प्रतिभागी शिरकत करेंगे, जिसमें 189 बच्चे शामिल हैं. खिलाड़ियों का पहला जत्था 23 मार्च को बस से रवाना होगा, जबकि दूसरा जत्था 24 मार्च को सुबह सद्भावना एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए कूच करेगा. इसकी तैयारी में जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह की टीम तन्मयता से जुटे हैं.
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोती चन्द्र चैरसिया ने बताया कि 25 व 26 मार्च को चौक स्टेडियम लखनऊ में प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होनी है. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जिले के परिषदीय खिलाड़ियों की टीम (कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, योगा, लोकगीत, एकांकी व पीटी) तैयार हो चुकी है. टीम के साथ दो कोच, दो मैनेजर व सम्बंधित खिलाड़ियों के स्कूल का एक शिक्षक शामिल है. खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों, इसका पूरा इंतजाम किया गया है.
