

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी से भेंट कर उन्हें बस स्टेशन से इंदिरा मार्केट तक निर्माणाधीन सड़क व डिवाइडर के बारे में एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में डिवाइडर में 10 से 15 मीटर पर क्रॉसिंग बनाने तथा मार्ग का निर्माण मानक के अनुसार कराने की मांग की गई है. चेतावनी दी गई है कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में डॉ. उमेश चंद, संदीप गुप्त, विक्रम जायसवाल, अनिल पांडे, एकलाख, कृष्ण मुरारी आदि शामिल थे.
