

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगरा मार्ग पर डकिनगंज पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को सुबह कार के धक्का से मोनू (5) की मौत हो गई. सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.
http://youtu.be/mG-6w_T7eQc?a%20
डकिनगंज गांव निवासी विजय वर्मा अपनी पत्नी रूबी का इलाज कराने सिकंदरपुर आ रहे थे. उनके पिता रामनाथ वर्मा और पुत्र मोनू भी साथ थे. गांव से पैदल ही पेट्रोल पंप के समीप आकर सिकंदरपुर आने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान एकईल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोनू को धक्का मार दिया. नतीजतन वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग गया, जबकि मोनू के परिवार वालों में कोहराम मच गया. कुछ देर बाद वहां आए एक टेंपो से इलाज हेतु मोनू को स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुत्र की मौत की खबर सुनते ही सदमे में मोनू की मां बेहोश हो गई, जो काफी प्रयास के बाद किसी तरह होश में आ सकी. इस बीच सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव सीएचसी पहुंचे, जहां दुर्घटना के बारे में उन्होंने मोनू के परिजनों से जानकारी प्राप्त किया.