


बांसडीहरोड (बलिया)। क्षेत्र के राम दहिन सिंह इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल प्रथम पाली गणित की परीक्षा में बेसिक शिक्षा अधिकारी मोती चन्द्र चौरसिया ने सात नकलचियों को पकड़ा. जिसमे एक ही रूम से 5 नकलची व दूसरे रूम से एक लड़की भी पकड़ी गई. वहीं जब उड़न दस्ता की टीम राज मुनि देवी उमा विद्यालय रोहुआं पहुंची तो वहां 5 कक्षाओं में लड़कियां परीक्षा दे रही थी और वहा एक भी महिला अध्यापिका नहीं मिली, जिसे देख बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जतायी और फौरन महिला अध्यापिका की मांग करने के लिए स्कूल प्रबन्धक को लेटर लिखने को कहा. वहीं उड़न दस्ता की टीम के जाते ही नकल की बारिश होने लगी और नकल माफिया काफी सक्रिय दिखे.
