बांसडीहरोड (बलिया)। थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में रविवार की रात एक अधेड़ ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरपाती निवासी विनोद कन्नौजिया (45) पुत्र स्व. सुदामा कन्नौजिया अपने पूरे परिवार के साथ कानपुर में रहते हैं. अभी वह कुछ ही दिन पहले अपने पैतृक घर पिपरपाती घूमने के लिए आए थे. लोगों की माने तो उनका मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं था.
रविवार की रात वह अपने घर को अन्दर से बन्द कर फांसी लगा लिए. सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी छत के रास्ते अन्दर गए और वहा का नजारा देख अवाक रह गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बांसडीहरोड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक परिजन घर नहीं पहुंचे थे.