बलिया। जनपद के फेफना विधान सभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित विधायक उपेन्द्र तिवारी को योगी आदित्य नाथ मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से फेफना विधान सभा क्षेत्र, बलिया एवं गाजीपुर जनपद के लोगों में भी अपार प्रसन्नता है. अपने मिलनसारिता एवं सहज सुलभता के कारण उपेन्द्र तिवारी लोगों में काफी लोकप्रिय हैं. हर किसी की मदद के लिए हमेशा तत्पर और जनसामान्य की समस्याओं के समाधान लिए हमेशा संघर्ष करने की इनकी खास शैली ही इनकी छवि को औरों से अलग पहचान दिलाती है.
उपेन्द्र तिवारी को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाते ही फेफना विधान सभा के साथ साथ गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र में भी जगह जगह लोग एक दूसरे का मुंह मीठा कराने लगे. विनायक प्रोडक्ट दुबिहां मोंड पर दिनेश राय गुड्डू ने लोगों में मिष्ठान वितरित किया. उपेन्द्र तिवारी को मंत्री बनाये जाने पर राजेश मिश्रा, अनिल राय, शिब्बू मिश्रा, प्रताप मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, पप्पू महंत, हिमांशु राय प्रधान करकट पुर, राजेश राय जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद, सुभाष सिंह, राजेश कुशवाहा, देवेंद्र सिंह देवा, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, सुनील जायसवाल,आलोक वर्मा, दीपक शर्मा, विनित शर्मा,मोतीचंद गुप्ता प्रधान, बिपिन बिहारी सिंह टुनटुन, नथुनी सिंह, प्रदीप सिंह, पं श्याम राज तिवारी सासद प्रतिनिधि बलिया, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, कृष्णा नन्द राय जिलाध्य्क्ष भाजपा किसान मोर्चा, बासुदेव पाण्डेय, पुरूषोत्तम गुप्ता, बिनय राय, पवन तिवारी ,यशवन्त सिंह समेत ढेर सारे लोगों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है.