


छपरा। सारण छपरा के जिलाधिकारी और 2007 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक आनंद का तबादला कर दिया गया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में भेज दिया गया. वहीं दीपक आनंद की जगह 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हरिहर प्रसाद को सारण का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
हरिहर प्रसाद इसके पहले निदेशक, मध्याहन भोजन, शिक्षा विभाग के रूप में अपना योगदान दे रहे थे. अब 2004 बैच के आईआरएस अधिकारी विकास को निदेशक, मध्याहन भोजन, शिक्षा विभाग बनाया गया है. माना जा रहा है कि नाव हादसे मामले में सोनपुर एसडीपीओ अली अंसारी और एसडीओ मदनकुमार को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिये गए हैं. उसी मामले में सारण के एसपी पंकज कुमार राज का भी तबादला करते हुए उन्हें मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में भेज दिया गया था. इन सभी अधिकारियों पर पतंगोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक के आरोप थे.
