रसड़ा/सिकंदरपुर/ बलिया| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने रविवार को बाइक जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया. दर्जनों की संख्या में जुलूस श्रीनाथ बाबा से प्रारम्भ होकर मुन्सफी मोड़, पानी टंकी मोड़, भगत सिंह तिराहा, रेलवे स्टेशन, प्यारेलाल चौराहा होते हुए पुनः श्रीनाथ बाबा के यहा जाकर समाप्त हो गया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी के समर्थन में रसड़ा में नारेबाजी भी किया. जुलूस का नेतृत्व जिला मंत्री सत्या सिंह, तहसील संयोजक अतुल सोनी तहसील अध्यक्ष प्रिन्स सिंह, संदीप सोनी कर रहे थे. इस जुलूस में वंशबहादुर यादव, धर्मेन्द्र यादव, मंगल सिंह, लवकुश जायसवाल, कृष्णा सिंह डब्बू, संतोष सिंह, संदीप जायसवाल, संतोष सोनी, आशीष गुप्ता, कृपाशंकर सोनी, अभिषेक सिंह, निहाल सिंह, रणबीर सिंह, निप्पू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उधर, अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सिकंदरपुर के बालापुर मार्ग स्थित सिकंदरपुर कैंप कार्यालय पर नगर अध्यक्ष मुन्ना शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा किया गया. साथ ही योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया गया.
वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. इस दौरान रामनाथ विश्वकर्मा, राजामुनि शर्मा, मनोज शर्मा, प्रभु नाथ शर्मा, पारस नाथ शर्मा, दिनेश शर्मा, भानु शर्मा, राजेश शर्मा, शिव शंकर शर्मा, बीरबल शर्मा, छठु शर्मा, संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे. संचालन सिकंदरपुर विधानसभा इकाई अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया.
उधर, बलिया शहर में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह और पूर्व महामंत्री अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने धन्यवाद रैली निकाली. रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओ ने प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनाने के लिये जनता और गोरखपुर के महंथ /सांसद योगी आदित्यनाथ जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा नेतृत्व और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी बधाई दी है. इस रैली में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन, जिला संयोजक पीयूष सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शैलू, जिला महामंत्री सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, जिला मंत्री अमित , जिला मिडिया प्रभारी कन्हैया सोनी, जिला उपाध्यक्ष आदित्य सिंह, जिला मंत्री अभिनन्दन सिंह, नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता, विवेक सिंह, रूपेश सिंह, निशांत मिश्र, संजय पांडेय, कृष्णा वर्मा, विशाल वर्मा, पवन मिश्र आदि प्रमुख थे. यह रैली टाउन हॉल से चलकर चौक विजय सिनेमा रोड होते हुए बाबा वालेश्वर नाथ मंदिर पहुंची. इसके बाद दुर्गा मंदिर होते हुए कदम चौराहा पर स्थित मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वापसी स्टेशन रोड होते हुए द्वारिकापुरी कालोनी स्थित चंद्रशेखर आईटीआई में एक सभा में बदल गयी. सभा की अध्यक्षता राजीव गुप्ता और संचालन अमित तिवारी ने किया.