सगरपाली (बलिया)। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञानयज्ञ स्थानीय बाढ़ केंद्र कन्या पाठशाला के प्रांगण में दिनांक 19 मार्च रविवार से आयोजित है.
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य श्री देवकी नंदन जी के परम शिष्य परम पूज्य श्री पवन देव जी महाराज श्री धाम वृन्दावन द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. यह ज्ञानयज्ञ 19 से 25 मार्च तक प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक चलेगा. कथा ज्ञानयज्ञ के आयोजको ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुजनों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य का भागी बनाने की अपील की है.