रसड़ा/सुखपुरा (बलिया)| गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे बड़े सूबे की कमान मिलते ही रसड़ा नगर व सुखपुरा सहित ग्रामीण अंचलों में मिष्ठान वितरित कर देर शाम तक कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ख़ुशी का इजहार किया.
रसड़ा में हालांकि पडोसी जनपद गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा के मुख्यमंत्री न बनने पर थोड़ी बहुत कार्यकर्ताओं में मायूसी भी देखी गयी. जैसे ही आदित्यनाथ के नाम की घोषणा हुई, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओ एवं हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने मिष्ठान वितरित कर देर रात्रि तक आतिशबाजी किया. विशेष कर विश्व हिन्दू परिषद एवम बजरंग दल सहित हिंदूवादी संगठनों में विशेष उत्साह देखा गया. महंत कौशलेन्द्र गिरी, हर्ष नरायन सिंह, दिनेश सिंह, गोधन शिशिर श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, संदीप सोनी, अनिल सिंह, उदय प्रताप सिंह, सत्या सिंह, अविनाश सोनी सहित दर्जनो कार्यकर्ता शामिल रहे.
इसी क्रम में सुखपुरा चट्टी पर भी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा पर मिठाई बाट व पटाखे छोड़ खुशी का इजहार किया गया. इस मौके पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगी, मोदी व केतकी सिंह का नारा भी लगाए. खुशी व्यक्त करने वालों में अप्पु सिंह, बसन्त, प्रदीप, राजेश गुप्ता, प्रमोद सिंह आदि शामिल थे.