बैरिया(बलिया): आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर में विद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय नागेंद्र सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई. श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्टपुरी और आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर के 223 गरीब और मेधावी विद्यार्थियों में किताबें बांटी गयीं. आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए 92 छात्राओं का नामांकन भी किया गया.
इस दौरान श्रीनाथ सिंह चौहान, शिवजी सिंह, देवता नंद सिंह ने स्वर्गीय नगेंद्र सिंह के कुशल संचालन, आचार विचार और व्यवहार की चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्व. नागेंद्र सिंह के पुत्र सतीश सिंह ‘मनू’ ने कहा कि उनके बाबा स्वर्गीय मैनेजर सिंह के शिक्षा के क्षेत्र में योगदानों को उनके पिताजी आगे बढ़ाया.
इस मौके पर कमला प्रसाद यादव, रामदेव सिंह, संतोष पांडेय, हरेराम सिंह, दिवाकर सिंह, शिवजी सिंह, रणजीत सिंह, चंद्रहास सिंह, श्रीराम सिंह, रामजी सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि दी. सभा की अध्यक्षता महंत गोस्वामी जीवछ ब्रह्मचारी ने की.