


रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – कासिमाबाद रोड पर बुधवार की रात नीबू कबीरपुर के समीप एक मवेशी को बचाने में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया.
रसड़ा की अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

वाराणसी खजुहा निवासी दिलीप भारद्वाज (24) एवम राहुल (20) बाइक से सीयर जा रहे थे, नीबू कबीरपुर गांव के समीप एक मवेशी उनके रास्ते में आ गया. उसे बचाने में बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप घायल हो गए.