18 पेटी अंग्रेजी शराब समेत कार पुलिस के हत्थे चढ़ी

बैरिया (बलिया)। बृहस्पतिवार को शिवन टोला मोड़ से 100 नंबर पुलिस ने बीआर 04 2296 नंबर की इंडिका गाड़ी को 18 पेटी (791 बोतल) अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया. उक्त कार में सवार लोग दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा से बिहार की तरफ जा रहे थे. हालांकि पुलिस को देख कार सवार भाग खड़े हुए.

बैरिया की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

यह देखकर 100 नम्बर की गाड़ी में सवार उपनिरीक्षक रामजीत यादव, सिपाही कृष्ण प्रताप यादव व ड्राइवर काशी नाथ यादव को शक हुआ और वे इंडिका कार के पास गए. वहां उन्हें 18 पेटी अंग्रेजी शराब मिला. इसकी सूचना मिलने पर सीओ टीएन दुबे व बैरिया कोतवाल केके तिवारी, उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचकर गाड़ी को शराब समेत अपने कब्जे में ले लिया है. बैरिया पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध 7/62 आबकारी अधिनियम व 272 भादंवि का मुकदमा दर्ज कर उक्त शराब व इंडिका कार को जब्त कर लिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’