स्वाति सिंह को मंत्री बनाए जाने की मांग

बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर के प्रांगण में बुधवार को रामनगर गांव के ग्रामीणों की एक बैठक की गयी. जिसमे गांव की बेटी स्वाति सिंह के विधायक निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी गयी तथा उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर मन्त्री बनाने की मांग की गयी.

बैठक को संबोधित करते हुए गांव के युवा नेता पप्पू सिंह ने कहा कि स्वाति सिंह शुरू से ही जुझारू तथा संघर्ष शील रही हैं. विद्यार्थी जीवन में भी हमेशा अव्वल रहती थी व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर शुरू से ही हिस्सा लेती थी. भाजपा द्वारा उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. जिसमे उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. अच्छे कार्य को देखते हुये पार्टी ने सरोजनी नगर सीट से प्रत्याशी बनाया भारी बहुमत से जीत भी हासिल की. यह गांव व क्षेत्र के लिये काफी गर्व की बात है. बैठक में गिरीश सिंह, डॉ. मुन्ना सिंह, अखिलेश सिंह, टुन टुन यादव, पप्पू यादव, सच्चिदा नन्द उपाध्याय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. अध्यक्षता स्वाति सिंह के सगे चाचा गुड्डू सिंह व संचालन जितेंद्र सिंह उर्फ़ राजू ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’