स्कार्पियो की चपेट में आऩे से छह टेंपो सवार जख्मी

सिकंदरपुर (बलिया)। गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे टेंपो एवं स्कॉर्पियो की टक्कर में टेंपो सवार तीन मजदूर तथा 3 स्टाफ नर्स की ट्रेनिंग ले रही छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर के बाद स्कार्पियो सवार गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

बांसडीह थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी बिकाऊ (40), मिश्रौली निवासी राधापती (30), शिवरामपुर गांव निवासी चंद्रदीप (30), मिश्रौली गांव निवासी बहादुर (30) मजदूरी का काम करते हैं. सिकन्दरपुर बस स्टेशन से टेंपो में सवार होकर वे बेल्थरा के करनी गांव में काम करने जा रहे थे. उसी टेंपो में सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहे से नर्सिंग की छात्राएं शोभा गुप्ता (25) पुत्री विद्यानचंद निवासी सिकंदरपुर, स्मृति तिवारी (25) पुत्री विनोद तिवारी निवासी खानचक, रीता गुप्ता (35) पुत्री विश्वनाथ गुप्ता निवासी सिकंदरपुर बेल्थरा मार्ग पर स्थित नर्सिंगं विद्यालय जा रही थी. 

इस बीच बेल्थरा मार्ग के बाजार मोड पर बेल्थरा की तरफ से आ रही स्कार्पियो से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद स्कार्पियो सवार गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल सभी को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’