


बलिया। यूपी बोर्ड की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है. तैयारी पूरी है. नकल रोकने की. चाक चौबंद व्यवस्था है. नकल के मामले में कुख्यात हैं यहां के कुछेक केंद्र. इस लिहाज से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के साथ ही नई सरकार के हरकत में आने से पहले ही प्रशासनिक मशीनरी का भी इम्तहान शुरू हो जाएगा. चुनाव प्रचार के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी जीत के बाद परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संचालित कराने के वादे किए हैं.
- जिले के कुल 547 विद्यालयों में से 317 विद्यालयों को ही केंद्र बनाया गया है.
- इन केंद्रों पर एक लाख 82 हजार 179 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
- हाईस्कूल में एक लाख 357 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 90 हजार 330 बालक व 10 हजार 27 बालिकाएं हैं.
- इंटरमीडिएट में कुल 81 हजार 822 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 48 हजार 688 बालक व 33 हजार 134 बालिकाएं हैं.
- पिछले वर्ष 353 केंद्र बने थे और 1 लाख 98 हजार 390 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
- प्रति आठ केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे.
- इस बार परीक्षा में डायल 100 भी सबसे सहयोगी के रूप में साबित होंगे.
बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम की भी स्थापना कर दी गई है. इसका मोबाइल नंबर-8795348810, 9559429465 है. यह 21 अप्रैल तक संचालित रहेगा. कंट्रोल रूम में सुबह छह बजे से 11 बजे तक वरिष्ठ सहायक संजय प्रकाश, इंदू देवी व परिचारक शमशेर बहादुर की ड्यूटी लगाई गई है. 11 से तीन बजे तक वरिष्ठ सहायक राजन राम व परिचारक राधेश्याम तथा तीन से शाम सात बजे तक वरिष्ठ सहायक भूपेंद्र सिंह व परिचारक विजय बहादुर यादव व सात बजे से अंत तक वरिष्ठ सहायक राजेंद्र गुप्त व परिचारक भुनेश्वर यादव की ड्यूटी लगाई गई है.
यूपी बोर्ड की परीक्षा से संबंधित खबरें
- यूपी बोर्ड: प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एक और मौका मिलेगा
- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से
- बलिया जिले में कुल 1,82,179 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
- यूपी बोर्ड: हाई स्कूल व इंटर का कार्यक्रम घोषित
कृपया विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक या टैप करे ं
