

बांसडीह,बलिया. बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव निवासी मनजी श्रीवास्तव (22)पुत्र दूधनाथ श्रीवास्तव उर्फ घूरा दिनांक 06 अक्टूबर दिन बुधवार की सुबह अपने घर से निकला था, तब से उसका कुछ पता नहीं चला है.
परिजनों द्वारा सभी जगह खोजबीन कर ली परंतु वृहस्पतिवार शाम तक मनजी की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. न तो वह लौटा और न ही उसका कुछ सुराग लग रहा है.उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है.
पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है. वही युवक के गायब हो जाने परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

(संवाददाता आरके की रिपोर्ट)