बलिया। विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विषेश संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2017 के आधार पर किया जा रहा है.
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया है कि नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने, मृतक शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट नामांकन को अपमार्जित कराये जाने के लिए जनपद में 22 अक्टूबर दिन शनिवार व 23 अक्टूबर दिन रविवार को विषेश अभियान चलाया जायेगा.
इस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने बूथो पर उपस्थित रहेंगे. अपर जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों तथा समाज सेवी संगठनों से अपील किया है कि इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार किया जा सके.