एक मुश्त 215 सड़कों का शिलान्यास धर्मार्थ कार्य मंत्री के हाथों

गाजीपुर। जनपद के जिला मुख्यालय पर 20 नवम्बर रविवार को 11 बजे आम घाट पार्क में आयोजित “प्रगति की ओर एक कदम और” गाजीपुर नगर की त्वरित आर्थिक बिकास योजनान्तर्गत गाजीपुर शहर के एक साथ 215  सड़कों का शिलान्यास धर्मार्थ कार्य मंत्री  विजय मिश्र के द्वारा किया जाएगा. यह जानकारी मंत्री प्रतिनिधि जेपी चौरसिया के द्वारा दी गयी है. श्री चौरसिया ने इस कार्यक्रम में सभी से समय से उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’