इलाहाबाद विवि: कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर गए

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय कर्मचारी यूनियन के नेता डॉ. संतोष सहाय और छात्र नेता राणा यशवंत के बीच मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे भी पढ़े – इलाहाबाद में जूस की दुकान में छात्रों ने की तोड़फोड़, फोर्स तैनात

बृहस्पतिवार को कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय का काम पूरी तरह से ठप कर दिया और बेमियादी हड़ताल पर चले गए. कर्मचारियों का आरोप है कि कुलपति की शह पर राणा यशवंत ने मारपीट की. बुधवार को कर्मचारी नेता और छात्र नेता के बीच मारपीट हुई थी. कर्मचारियों का दबाव बढ़ने पर छात्र नेता को बुधवार रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. छात्रसंघ ने कर्मचारियों का समर्थन किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’