बलिया। बलिया शहर में खस्ताहाल सड़कों पर जलजमाव से लोगों की फजीहत तो हो ही रही है. शनिवार को बैरिया-रानीगंज-सुरेमनपुर मार्ग पर जल जमाव व गड्ढों में तब्दील सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर सुबह 10 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. इससे घंटों आवागमन बाधित रहा. स्टेशन व बाजार आने-जाने वालों को घोर असुविधा का सामना करना पड़ा. चक्का जाम की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार, सीओ टीएन दुबे, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे. किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत किया गया.
बलिया शहर में कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी चौराह तक सड़क बरसात के दौरान अपनी दुर्दशा खुद ही बयान कर रही है. शनिवार को इस सड़क पर से गुजरना कितना दुश्वारी भरा होगा, तसवीरें देख कर इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. हैरत होती है यह जानकर कि इसी सड़क पर जेल भी है. बलिया कोतवाली से एनसीसी चौराहा तक की सड़क की हालत भी भयानक है. मगर मूसलाधार बारिश के चलते फोटो लेना संभव नहीं हो पाया – विनय बिहारी सिंह, इंडियन एक्सप्रेस समूह के वरिष्ठ पत्रकार, मूलतः बलिया निवासी संप्रति कलकत्ता में रहते हैं. इन दिनों अपने गांव सुखपुरा के दौरे पर हैं.