श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत लट्ठूडीह स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव जिनके पूराने मंदिर का जीर्णोद्धार अरविन्द राय, अभियंता नरेन्द्र नाथ राय आरटीओ एवं राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के द्वारा 11 वर्ष पूर्व कराया गया था. तभी से श्रावण मास में एवं महाशिवरात्रि के दिन बाबा सिद्धेश्वर नाथ जी के यहां बहुत ही धूम धाम से हवन पूजन एवम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित वार्षिक पूजन में पूरा राय परिवार लट्ठूडीह अपने पैतृक गांव में उपस्थित होकर शिवार्चन मे भाग लेता है. 11 वे वार्षिक पूजन के अवसर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव के मंदिर को भी बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आज बाबा सिद्धेश्वर नाथ जी का बब्बन तिवारी पुरोहित की देखरेख में दुग्धाभिषेक रूद्राभिषेक एवम भव्य श्रृंगार किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस पूजन में नरेन्द्र कुमार राय एआरटीओ, अरविन्द राय अभियंता, राजेश राय पप्पू वरिष्ठ सपा नेता सपत्नीक भाग लिये. महाशिवरात्रि पर्व पर अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ किया गया है. शनिवार को श्री सिद्धेश्वर नाथ का वार्षिक पूजन हवन के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में नागेन्द्र प्रसाद राय, योगेन्द्र प्रसाद राय, सन्तोष राय, आशीष राय,हिमांशु राय, पौर राय, आदित्य राय, श्याम बहादुर राय, चन्द्रमा यादव, दिनेश राय ,टुनटुन राय, सत्यनारायण राय, चुलबुल राय, दिवाकर पाण्डेय, प्रेम नरायण राय, कमलेश राय शर्मा, गंगा सागर यादव, उमेश यादव, मिंकू राय, ज्ञान जी राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे. यह जानकारी राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधी नगर के द्वारा दी गयी है.

Read These:

आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE