जनसभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री को सुनने को उमड़ी फेफना विधानसभा की भीड़
बलिया। भारत सरकार के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को बलिया के चौरा गांव में फेफना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी के समर्थन में जनसभा किया. एसएनएस पब्लिक स्कूल चौरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने गिनाया.
कहा कि मोदी जी के आह्वान पर करोड़ों लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ा, जिससे उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कलेक्शन दिये गये. कहा कि नोट बंदी के सार्थक परिणाम दिखने शुरू हो गये है. बताया कि विमुद्रीकरण से देश की आर्थिक व्यवस्था में भविष्य में बड़ा बदलाव होगा. कहा कि मोदी सरकार देश का पैसा गरीबों और किसानों के कल्याणकारी योजनाओं में लगा रही है.
कृषि मंत्री सिंह ने कहा कि देश को आम आदमी की चिंता वर्तमान सरकार कर रही है. मोदी सरकार ऐसी योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शीघ्र आयेगा. केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय के आह्वान किया कि भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी को विजय दिलाये, जिसे प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके. जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्रदेश को नहीं मिलेगा.
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी विधायक उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि पांच वर्षों के चुनौतीपूर्ण कार्यकाल में सीमीत सांसाधनों एवं विपरीत परिस्थितियों के बावजूद क्षेत्र में विकास करने का प्रयास किया हूं. अगर जनता ने एक बार और मौका दिया तो क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास करूंगा. जनसभा को जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, बिहार प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेशरमण, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह व हरगोविंद सिंह ने सम्बोधित किया.