पशु तस्करों के कब्जे से 20 गोवंश बचाए गए, पुलिस ने एक पशु तस्कर को पकड़ा

नगरा पुलिस ने गौरामदनपुरा गांव में शनिवार की रात छापेमारी कर पशु तस्करों के कब्जे से 20 गोवंश को बचाया। पुलिस ने एक पशु तस्कर रामआशीष को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते भागने में सफल हो गए।


थानाध्यक्ष डीके पाठक टंडवा चट्टी पर पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हरख यादव व रामआशीष यादव के दरवाजे पर गाड़ियों पर लाद कर बंगाल ले जाने के लिए पशु बंधे हुए हैं। इस पर थानाध्यक्ष मय फोर्स इन दोनों के दरवाजे पर पहुंच गए।
पुलिस को देख पशु तस्कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया, तीन तस्कर भाग निकलने में सफल हो गए। पुलिस को दोनों आरोपियों के घर के सामने बंधी छह गाय व 14 बछड़ों को अपने कब्जे में ले लिया।


पुलिस तस्कर हर्ष यादव, खड्ग बहादुर यादव निवासी गौरामदनपुरा व बजरंगी यादव निवासी एकइल पर मुकदमा कायम करते हुए गिरफ्तारी में जुट गई है। बरामद पशुओं को अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल रघुनाथुर में दाखिल करा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


( नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’