बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017- 18 में जिला ऋण योजना के तहत 2093 करोड़ रुपए के लक्ष्य को अनुमोदित किया गया. वहीं पिछले वित्तीय वर्ष की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी भी जताई. आधार सीडिंग की खराब स्थिति को भी लेकर जिलाधिकारी खफा हुए.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अवमुक्त धनराशि को किसानों के खाते में 1 हफ्ते के अंदर जमा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन में बैंक वालों से बेहतर सहयोग की अपेक्षा की. बैठक में लीड बैंक मैनेजर रंजीत सिंह ने पूरी प्रगति को प्रस्तुत की. रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि सौरव प्रताप सिंह ने आधार सीडिंग के कार्य को प्राथमिकता देते हुए युद्धस्तर पर करने का निर्देश बैंक अधिककरियो को दिया. बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट राम गोपाल सिंह, सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.