काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो के प्रवेश द्वार का उद्घाटन आज राम बालक बाबा के हाथों

गाजीपुर। काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो जनपद बलिया के नव निर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का भव्य उद्घाटन श्री श्री 1008 अनन्त विभूषित राम बालक दास जी महाराज के कर कमलों के द्वारा 20 फरवरी दिन सोमवार को सम्पन्न होगा.

पुराणों में वर्णित यह वही स्थान है, जहां समाधिस्थ भगवान शिव ने काम देव को भस्म किया था. महाशिवरात्रि एवं सावन में यहां दूर दूर से लाखों लोग दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं इस भव्य प्रवेश द्वार को तैयार करने में लगभग 10 माह का समय और लगभग 8 लाख रुपये की लागत आई है. राज मिस्त्री लल्लन शर्मा ने बहुत ही कलात्मक ढंग से इस प्रवेश द्वार को तैयार किया है. शिवरात्रि पर्व के निमित्त रंगाई का कार्य चल रहा है. यह जानकारी कामेश्वर धाम के प्रबन्धक रमाशंकर दास के द्वारा दी गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’