बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय किंतु इकलौती महिला प्रत्याशी आशनी सिंह आधी आबादी के दिलों में जगह बनाने की कवायद तेज कर दी हैं. आशनी सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं और बैरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वह बलिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामधीर सिंह व बैरिया ब्लाक के पूर्व प्रमुख तथा धनबाद की पूर्व मेयर इंदू सिंह की पुत्र वधू हैं. बैरिया से झारखंड तक इनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के लोग जहां विधायक, मंत्री, मेयर, डिप्टी मेयर जैसे पदों की शोभा बने हैं, वही स्नातक तक शिक्षित आशनी सिंह बिहार के महाराजगंज से तीन बार विधायक व दो बार सांसद रहे तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी के अत्यंत करीबी स्व. उमाशंकर सिंह की पौत्री हैं.
पर्चा दाखिला के बाद से अपने गांव गोन्हियाछपरा से रोज सुबह गांव के देवरों व भतीजों की छोटी सी टोली लेकर जयराम सिंह के साथ सादगी से जनसंपर्क में निकल जा रही हैं. गांवों में मिलने वाले बुजुर्गों युवाओं से जहां आशीर्वाद और साथ मांग रही हैं. वही घरों के भीतर जाकर महिलाओं और लड़कियों से मिलकर उनके दिलों में जगह बनाने में जोर-शोर से लगी है. चार पांच लोगों के साथ गांव में घुसने वाली आशनी सिंह के साथ गांव से निकलते समय काफी भीड़ जुट जा रही है. खासकर महिलाओं से मिलते समय उनके सम्मान, लड़कियों की शिक्षा सुरक्षा, आत्मनिर्भरता व बैरिया विधानसभा के बहुमुखी विकास की बात कर अपने पक्ष में वोट मांग रही हैं.
महिलाओं और लड़कियों में इन्हें अच्छा खासा स्वागत, सम्मान व आश्वासन मिल रहा है. बुजुर्ग महिलाएं इनके भावनात्मक बातों से प्रभावित होकर इन्हें जिताने का भरोसा दे रही हैं. शुक्रवार को सुबह से चकिया गांव मे घर घर जाकर वोट मांगी. वहीं दोपहर में आशनी सिंह की टीम रानीगंज मस्जिद पर नमाज समाप्ति के बाद नमाजियों से मिली और उनसे इस चुनावी समर में जीतने तथा अपने परिवार व क्षेत्र के भले के लिए दुआएं मांगी. इन अवसरों पर आनंदा सिंह, अशोक सिंह, प्रिंस सिंह, अनिल सिंह, अरविंद, मंसूर आलम, शकील खान आदि काफी संख्या में लोग रहे.