

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
लुधियाना। लुधियाना में जमालपुर चौक के पास मंगलवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बलिया के शिवपुर दसहा के निवासी आशीष की मौत हो गई. बताया जाता है कि लुधियाना-चंडीगढ़ रोड स्थित जमालपुर चौक के नजदीक पंजाब रोडवेज की बस के ड्राइवर हरमिंदर सिंह को मिर्गी का दौरा पड़ने से बेकाबू बस राहगीरों पर चढ़ गई. इस हादसे में एक रेहड़ी चालक आशीष की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग जख्मी हो गए. सड़क पर खड़े दर्जन भर वाहन भी बस की चपेट में आ गए. घटना से गुस्साए लोगों व मृतक के परिजनों ने पहले बस के शीशे तोड़ दिए. फिर उसे जलाने की कोशिश की. पीड़ित परिवार व लोगों ने तीन घंटे तक हाईवे जाम कर दिया. मृतक आशीष के पिता हीरामन ने बताया कि वह लुधियाना में राजीव गांधी कॉलोनी में रहता है. कुछ दिन पहले से ही आशीष ने रेहड़ी लगानी शुरू की थी. हादसे की जानकारी मिलते ही वह अपनी पत्नी निर्मला के साथ मौके पर पहुंचा.
