सिकंदरपुर में तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत

सांकेतिक चित्र

सिकन्दरपुर,बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में गुरुवार की सुबह तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र राजभर का 18 वर्षीय पुत्र लालजी मानसिक रुप से विक्षिप्त था. गुरुवार की सुबह करीब चार बजे घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा.

परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो पाई. करीब दस बजे कस्तूरबा बालिका विद्यलय के पास स्थित तालाब में कपड़ा धो रहे विजय कन्नौजिया ने एक युवक का शव उतराते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोंगो ने शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना परिजनों को दी. लालजी तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बड़े भाई अशोक कुमार और अभिषेक कुमार सहित मां पुष्पा का रो रो कर बुरा हाल है.


(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE