नगवां में नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान 172 लोगों का हुआ परीक्षण

सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही-नपा अध्यक्ष

दुबहड़(बलिया)। मंगल क्रांति दिवस के मौके पर स्वतंत्रता के प्रथम शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवां में मंगल पांडेय विचार मंच के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के 172 लोगों का नेत्र परीक्षण कर उनमें दवाओं का वितरण किया गया.

नेत्र परीक्षण शिविर शुभारंभ नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएन गुप्ता, स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक आरडी दुबे एवं नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक में संयुक्त रुप से शहीद मंगल पांडे के चित्र पर माल्यार्पण करके किया. इस मौके पर जनपद के वरिष्ठ रेटिना रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गुप्ता ने नेत्र परीक्षण शिविर में एक एक मरीजों का विधिवत उपचार करते हुए उनके आंखों के रखरखाव के सुझाव देते हुए उनमें नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया.

इस मौके पर नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा मंगल पांडे विचार मंच का समाज सेवा का यह प्रयास बहुत सराहनीय है. क्योंकि सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं होता. आज स्वास्थ शिविर के माध्यम से जितने लोगों लाभांवित हो रहे हैं, यह बहुत ही पुण्य का कार्य है. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, अंजनी सिंह, नितेश पाठक, पन्नालाल गुप्ता, बब्बन विद्यार्थी, अरुण कुमार, अजीत पाठक, सूर्य प्रताप यादव, राजू मिश्रा, गणेश जी सिंह, गोविंद पाठक, ज्ञान प्रकाश मिश्र, उमाशंकर पाठक, विश्वनाथ पांडेय, अजय पांडेय, विनोद पासवान, ध्रुव सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, डॉ सुरेश चन्द प्रसाद, हरिकेश जी, जय गोपाल पांडेय, अख्तर अली, विवेक सिंह, संजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक तथा संचालन रणजीत सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’