बलिया। विधानसभा निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने, कटवाने या संशोधन कराने के उद्देश्य से 17 नवंबर दिन शनिवार को विशेष अभियान की तिथि तय की ही गई है. इस दिन सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ बैठेंगे और विभिन्न प्रारूप को प्राप्त करेंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को 17 नवम्बर को शत-प्रतिशत बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है.
स्पष्ट किया है कि गैर हाजिर होने पर सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों के साथ आम जनता से भी अपील की है कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर युवा का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. साथ ही अपात्रों के नाम अपमार्जित कराकर शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराने में सहयोगी बनें.