नगदी संकट से आजिज लोगों ने बैंक में काटा बवाल

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगदी न मिलने से परेशान ग्राहकों ने भारतीय स्टेट बैंक सिकंदरपुर शाखा के सामने बलिया मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्राहकों का कहना है कि हम सुबह 5:00 बजे भोर से ही आकर लाइन लगाते हैं और जब हमारा नंबर आता है, तब तक कोई दूसरा अंदर चला जाता है और पैसा लेकर बाहर भी निकल जाता है. परेशान ग्राहकों ने मंगलवार को भी बैंक गेट पर बवाल काटा था, जिसको चौकी प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया ने समझा बुझा कर शांत कराया था.

बुधवार को ज्योंही  बैंक मैनेजर बैंक  गेट पर पहुंचे पहले से ही लाइन लगाए सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने उनके ऊपर दबाव डालना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि वे पहले से लाइन लगाए हैं, सबसे पहले उन्हें पैसा दिया जाए. इस पर बैंक मैनेजर का कहना था कि जब तक वे अंदर जाएंगे नहीं तब तक पैसा कैसे मिलेगा. ग्राहकों ने कहा कि पहले आप हमें अश्वासन दीजिए कि  लाइन लगाने वाले को पैसा पहले मिलेगा इस पर बैंक मैनेजर नाराज होकर बाहर चले गए और कहे कि जब वे जाएंगे नहीं तो पैसा कैसे मिलेगा ?

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

आक्रोशित ग्राहकों ने तुरंत बलिया मुख्य मार्ग  पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराने की कोशिश की, जिस पर कई बार महिलाओं तथा पुरुषों से हाट टाक भी हुआ. बाद में समझाने बुझाने पर वे किसी तरह से जाम समाप्त किए. उन्होंने आश्वासन दिया कि लाइन लगाए हुए लोगों को ही पहले पैसा मिलेगा, तब जाकर महिलाएं रास्ते से हटी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE